कोरोना वायरस ने पूरे भारत में विकराल रूप धारण किया हुआ है. कई खेलों की प्रतियोगिताएं इस खतरनाक संक्रमण की भेंट चढ़ चुकी हैं. देश में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट से लेकर कबड्डी लीग तक के सभी इवेंट्स रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में खिलाड़ियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस साल भारत में मार्च से अभी तक एक भी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट नहीं खेला गया है. इस बीच कबड्डी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है.
दरअसल, प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स फैंस के लिए एक नई वेब सीरीज ‘संस ऑफ सोइल’ ला रहा है. हाल ही में यूट्यूब पर इसका टीज़र जारी किया गया था. ख़बरों के मुताबिक, यह वेब सीरीज 4 दिसंबर 2020 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है.
टीज़र में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रो कबड्डी लीग में अभी तक के सफ़र को दिखाया गया है. इस टीम ने पीकेएल के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था, जबकि उन्हें चौथे सीज़न के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि यह वेब सीरीज आने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के ही फैंस को नहीं बल्कि कबड्डी के हर प्रशंसक को ख़ुशी मिलेगी, क्योंकि इस साल फैंस को अभी तक कबड्डी का बड़ा एक्शन देखने को नहीं मिला है.
0 Comments