कोनोर मैकग्रेगर ने संन्यास से किया वापसी का ऐलान, 23 जनवरी को डस्टिन पोइरियर से करेंगे दो-दो हाथ


1
Conor McGregor announces his return from retirement, will give two hands to Dustin Poirier on January 23

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी कोनोर मैकग्रेगर ने संन्यास से फिर से वापसी कर ली है. उन्होंने एमएमए को इस साल जून में अलविदा कहा था. यह पहली बार नहीं है, जब कोनोर ने रिटायर्मेंट से वापसी की हो. इससे पहले उन्होंने 2016 और 2019 में ऐसा किया था. अब उनका मुकाबला 23 जनवरी को डस्टिन पोइरियर से होगा.

उन्होंने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि फिर से वापसी कर रहा हूं. मैं डस्टिन से इस बार के पहले मुकाबले के लिए तैयार हूं.” दो बार के विश्व चैंपियन मैकग्रेगर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. वे यूएफसी की अलग-अलग कैटेगरी (लाइट और फेदरवेट) में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. इससे पहले साल 2019 में वापसी करते हुए उन्होंने लास वेगास में अमेरिकन फाइटर डोनाल्ड सेरोन को महज 40 सेकंड्स में ही नॉकआउट कर दिया था.

मैकग्रेगर ने इस साल संन्यास लेते हुए ट्विटर पर मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “दोस्तों, मैंने लड़ाई से संन्यास लेने का फैसला किया है. आप सभी को अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद. यहां लास वेगास में मेरी और मेरी मां की एक तस्वीर है, जो मेरे विश्व खिताब जीतने के बाद की है. अपने सपनों का घर बनाइए. आप जो भी चाहते हैं, वह आपका हो. मैं आप सभी से प्यार करता हूं.”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोनोर मैकग्रेगर रिंग में वापसी करते हुए डस्टिन पोइरियर को भी पटखनी दे पाते हैं या नहीं.


Like it? Share with your friends!

1
ISF Desk

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *