इंग्लैंड अगले साल सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिए टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. इंग्लैंड मेजबानों के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के दोनों मैच क्रमशः 14 और 15 अक्टूबर को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों ही टीम्स 16 अक्टूबर को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत के लिए उड़ान भरेंगी.
इंग्लैंड ने पिछली बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था. माइकल वॉन वाली अंग्रेजी टीम ने उस दौरान 3 टेस्ट मैच और 5 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेली थी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने कहा, “जैसा कि इस समर सीजन में देखने को मिला. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हम द्विपक्षीय सीरीज खेलकर वहां के फैंस को बड़ा तोहफा दें.”
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में द्विपक्षीय सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. कोरोना काल के बीच बायो सिक्योर प्रोटोकोल के अंतर्गत उह सीरीज खेली गई थी. इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने इंग्लैंड की मेजबानो करने का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद ईसीबी ने वहां जाने की हामी भर दी है.
0 Comments