क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर भड़के शेन वॉटसन


0
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर भड़के शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर भड़क उठे हैं. उन्होंने सीए पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीबीएल में जान फूंकने के लिए तीन नियमों को लागू करने की बोर्ड की कोशिश बेकार है.

बता दें कि देश के क्रिकेट बोर्ड सीए ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2020 में नए नियम लागू किए हैं, जिनमें पावर सर्ज, एक्स फैक्टर खिलाड़ी और बैश बूट शामिल हैं. यह नियम इस साल के बीबीएल संस्करण में देखने को मिलने वाले हैं.

वॉटसन ने कहा, “मैंने आज पढ़ा कि बीबीएल पावर सर्ज, एक्स फैक्टर खिलाड़ी और बैश बूट जैसी तिकड़म लागू कर रहा है, जो टूर्नामेंट में नई जान फूंकने की बेकार कोशिश है. मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग किसी चीज को पुनर्जीवित करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, जबकि वह खत्म ही नहीं हुई है.”

दाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 10,950 रन बनाने के अलावा 291 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.


Like it? Share with your friends!

0
ISF Desk

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *