मोहम्मद सिराज के पिता का हुआ निधन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है टीम इंडिया का यह युवा पेसर


0
मोहम्मद सिराज के पिता का हुआ निधन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है टीम इंडिया का यह युवा पेसर

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का फेफड़ों की बीमारी की चलते 53 साल ही उम्र में निधन हो गया है. एक खिलाड़ी के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता ने अहम रोल अदा किया और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटे सिराज की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया और आज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

मोहम्मद सिराज की आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सिराज के परिवार के लिए सहानुभूति जताई है. उन्होंने लिखा, “मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं, जिन्होंने अपने पिता को खो दिया. पूरा आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है. मियां, मजबूत बने रहिए.”

पृथकवास (आइसोलेशन) के जुड़े नियमों की वजह से मोहम्मद सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौट पाएंगे. मालूम हो कि टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वे 13 नवंबर को पहुंचने के बाद 14 दिन के आइसोलेशन से गुज़र रही है.

गौरतलब है कि सिराज ने आईपीएल 2020 में केकेआर के खिलाफ एक मुकाबले में लगातार दो मेडेन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अपनी टीम को प्ले ऑफ तक लाने में अहम भूमिका निभाई थी.


Like it? Share with your friends!

0
ISF Desk

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *