AUSvIND – ऑस्ट्रेलिया में सचिन को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं कोहली


0
ऑस्ट्रेलिया में सचिन को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मेजबानों के खिलाफ चार मैच की टेस्ट, तीन मुकाबलों की वन डे और उतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. मालूम हो कि कोहली सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद ही वापस भारत लौट आएंगे, लेकिन वे सीमित ओवर्स की सीरीज में पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे.

वन डे में कोहली इस मामले में सचिन को कर सकते हैं पीछे

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के पास ऐसे में सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. कोहली ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली (629) इस मामले में सचिन तेंदुलकर (740) से 111 रन, जबकि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (684) से 55 रन पीछे हैं. इस फेहरिस्त में नंबर एक पर रोहित शर्मा (990) हैं. किंग कोहली रोहित से इस मामले में 361 रन पीछे हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में अगर 112 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे इस मामले में सचिन से आगे तो निकलेंगे ही साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन जाएंगे. कोहली धोनी को भी पीछे छोड़ देंगे.


Like it? Share with your friends!

0
ISF Desk

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *