रघुनाथ चंदोरकर 100वां जन्मदिन मनाने वाले सिर्फ तीसरे रणजी ट्राफी खिलाड़ी


0
रघुनाथ चंदोरकर 100वां जन्मदिन मनाने वाले सिर्फ तीसरे रणजी ट्राफी खिलाड़ी

क्रिकेट की पिच पर तो शतक सभी जड़ते हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम हैं जो अपनी जिंदगी की सेंचुरी पूरी करते हैं. ऐसे ही एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं, जो अपना 100वां जन्मदिन मना रहे हैं. 21 नवंबर 1920 को महाराष्ट्र के कर्जत में जन्मे रघुनाथ चंदोरकर ने अपनी लाइफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

महाराष्ट्र के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर 100वां जन्मदिन मनाने वाले महज तीसरे रणजी ट्राफी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि दिनकर बलवंत देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) ने हासिल की थी. इस लिहाज से रघुनाथ भारत के जीवित क्रिकेटर्स में सबसे उम्रदराज हैं. मालूम हो कि वसंत रायजी का निधन इसी साल जून में हो गया था.

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज रघुनाथ चंदोरकर ने महाराष्ट्र के लिए 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 155 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 15.50 का रहा है. रघुनाथ ने 37 रन की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है. उन्होंने 7 मैचों में 2 विकेट भी चटकाए हैं.  इस खिलाड़ी ने 1943 से 1950 तक महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व किया.

दूसरी तरफ, रघुनाथ के छोटे भाई वसंत चंदोरकर ने भी महाराष्ट्र के लिए 7 प्रथम श्रेणी मैच की 11 पारियों में 21.09 के औसत से 232 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा है. 86 साल के वसंत ने 1956 से 1961 तक महाराष्ट्र की टीम को अपनी सेवाएं दीं.


Like it? Share with your friends!

0
ISF Desk

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *