टीम इंडिया को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरज़मीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह मैच दिन रात्री वाला होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. मालूम हो कि किंग कोहली पहले टेस्ट के बाद ही वापस भारत लौट आएंगे, क्योंकि वे बहुत जल्दी ही पिता बनने वाले हैं. ऐसे में उनके पास शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका होगा.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट में 6 शतक ठोंके हैं. वहीं, विराट कोहली भी कंगारुओं के विरुद्ध अभी तक 6 शतक जड़ चुके हैं. अगर कोहली एक और सेंचुरी बना लेते हैं तो वे तेंदुलकर से आगे तो निकलेंगे ही साथ ही वे शीर्ष पर भी आ जाएंगे. ऐसे में कोहली के पास नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका है.
रनों के मामले में कोहली सचिन से काफी पीछे हैं. तेंदुलकर ने कंगारुओं के खिलाफ उन्ही की सरज़मी पर 53.20 के औसत से 1809 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 55.39 के एवरेज से 1274 रन बटोरे हैं. इस फेहरिस्त में तीसरा नाम वीवीएस लक्ष्मण का है, जिन्होंने 44.14 के औसत से 1236 रन बनाए हैं.
0 Comments